Home Loan

EMI Calculator

India's Best Online Property Portal

Complete Property Solution and Related Service

News Blog

 

UPI धोखाधड़ी के कारण साइबर अपराध की शिकायतों में हुई वृद्धि, आप भी हो जाए सतर्क

by 52patti.com Nov 07-2022

Integrated Payment Interface (UPI) ऑनलाइन लेनदेन करते समय लोगों के साथ ठगी की घटनाएं बढ़ी हैं। एनसीआरपी साइबर अपराध श्रेणियों जैसे डेबिट/क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी, इंटरनेट बैंकिंग से संबंधित धोखाधड़ी और अन्य की तुलना में 34 प्रतिशत की वृद्धि हुए है। 


MHA की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड एनसीआरपी के तहत किसी साइबर अपराध कैटेगरी में दूसरों के मुकाबले सबसे अधिक दर्ज हुए हैं। कुल रिपोर्ट किए गए साइबर अपराध में से 67.9 प्रतिशत 'ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड' रहे।

ऑनलाइन बैंकिंग फाइनेंशियल फ्रॉड


भीम यूपीआई एप्लिकेशन में 'रेज ए कंप्लेंट' विकल्प के तहत, कोई भी अपनी लेनदेन हिस्ट्री देख सकता है। य़ूजर तब उस लेनदेन का चयन कर सकता है जिसके लिए शिकायत दर्ज की जाती है। हालांकि उपभोगता "रेज कंसर्न" पर ऑनलाइन शिकायत में समस्या की जानकारी दे सकते हैं और उसे सबमिट भी कर सकते हैं।

यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान


इस साल की शुरुआत में एनपीसीआई ने यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान के साथ यूजर्स की सहायता के लिए सेफ्टी शील्ड अभियान भी शुरू किया था। गूगल पे, पेटीएम, फोन और अमेजन पे के साथ-साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, केनरा बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सहित 20 से अधिक कमर्शियल बैंकों ने इस अभियान में भाग लिया।